मास्क, हेलमेट और शोशल डिस्टेंस का करें पालन
कतरास।कतरास में कोरोना गाइडलाइन के पालन करने हेतु विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय थाना के पुलिस भी शामिल है। जांच में मुख्य रूप से मास्क, हेलमेट को लेकर चलाया रहा है।
कतरास के थाना चौक पर विशेष जांच अभियान के तहत चेकिंग लगाया गया जिसमें कई बाइक चालक जो बिना मास्क या हेलमेट के चल रहे हैं उसे रोककर कड़ी हिदायत के साथ छोड़ा जा रहा है ।साथ ही ऑटो में 4 से अधिक सवारी बैठाने को लेकर आए दिन शिकायत मिल रही थी जिसकी भी जांच की जा रही है ।ओटो में 4 से अधिक सवारी बैठाए जाने पर कड़ी हिदायत दी जा रही है। एवं सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर गाइडलाइन के तहत मामला भी दर्ज किया जाएगा।बताया जाता है कि आज भी कई लोग हैं जो कोरोना संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं और बिना मास्क लगाए घर से निकल रहे हैं ।साथ ही हेलमेट भी नहीं पहन रहे हैं वही ऑटो में भी अधिक सवारी बैठा कर चल रहा है जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि जो लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नहीं दिख रहे हैं उन्हें पकड़ कर चालान काटा जाय। पुलिस ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में लोगों को सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है।