बेंगाबाद: बेंगाबाद के बडकीटांड आदिवासी बहुल गॉव तिलैया में क्रुस वीर स्पोटिंग क्लब के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड बीसुत्री अध्यक्ष नुनूराम किस्कू उर्फ टाईगर उपस्थित होकर खिलाडियों का हौसला अफजाई किया । विजेता सरपता मधुपुर एवं उपविजेता गगनपुर बेंगाबाद की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । मौके पर सोमरा वास्के, थोमस मराण्डी, अंजलुस हेम्ब्रोम, अन्थोनी हेम्ब्रोम, सुरेन्द्र मुर्मू , बाबुराम हॉसदा, रीसा मराण्डी, रोहडा मराण्डी , मनोज जेम्स मुर्मू, जीवन मुर्मू , महेश बेसरा , भैयालाल मुर्मू , रमेश बेसरा एवं अन्य मौजूद थे ।
Categories: