हेवी ब्लास्टिंग का चंदौर बस्ती के लोगों ने किया विरोध

विरोध के कारण करीब एकं घंटा बाधित रहा काम

हेवी ब्लास्टिंग के कारण कई घरों में पड़ा दरार

कतरास। तेतुलमारी क्षेत्र में कार्यरत चेन्नई राधा प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग में हेवी ब्लास्टिंग किए जाने से तेतुलमारी चंदौर पहाड़ी बस्ती में कई घरों में दरार पड़ गया। घरों में दरार पड़ने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और दर्जनों की संख्याएं लोगों ने आउटसोर्सिंग कंपनी का काम ठप करा दिया।
पार्वती देवी ने बताया की आउटसोर्सिंग कंपनी में हेवी बालस्टिंग से कई घरों में दरार पड़ गया। हरी ब्लास्टिंग में पत्थर भी उड़ कर बस्ती की ओर गिरता है। जिससे लोग भयभीत हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रबंधन हम लोगों को सुरक्षित स्थान मुहैया कराए।
दिलीप कुमार ने कहा की हेवी ब्लास्टिंग से भय का माहौल है लोग डरे हुए हैं। बी सी सी एल प्रबंधन सुरक्षित स्थान दे और सभी प्रभावित परिवार को मुववजा दे।
मनोरमा देवी ने कहा कि हेवी बालस्टिंग के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है। कंपनी जरूरत से ज्यादा बालस्टिग कर रहा है। हमारे घरों में कम्पन हो रहा, दीवारों में दरार पड़ गया है। अगर कुछ अप्रिय घटना होती है तो बी सी सी एल प्रबंधन जिम्मेदार होगा। हमे मुवावजा दे और सुरक्षित स्थान पर बसाने का प्रबंधन व्यवस्था करे।
चेन्नई राधा प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा हेवी ब्लास्टिंग का दर्जनों महिला पुरुष ने विरोध किया। जिसके कारण करीब एक घंटा तक कंपनी का काम बंद रहा। आउटसोर्सिंग कंपनी से आश्वासन मिलने और हेवी ब्लास्टिंग नही किए जाने और बी सी सी एल से उचित स्थान पर लोगों को बसाने की पहल करने के बाद लोग शांत हुए। जिसके बाद कंपनी का कार्य दुबारा चालू हुआ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *