सिंदरी | सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता तथा प्रसिद्ध मजदूर नेता कामरेड वासुदेव आचार्य का निधन आज दोपहर 12:30 बजे हैदराबाद में हो गया।
निधन की खबर से सिंदरी में पार्टी साथियों ने पार्टी का झंडा झुका कर कामरेड शोक प्रकट किया है। सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि बासुदेव आचार्य पिछले कुछ महीने से बीमार थे एवं हैदराबाद में चिकित्सा चल रहा था कामरेड बासुदेव आचार्य कोल वर्कर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष थे एवं डीवीसी श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष थे कामरेड नौ बार लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। कामरेड बासुदेव आचार्य की मृत्यु से पूरे देश की मजदूर आंदोलन एवं जनवादी आंदोलन की बहुत नुकसान हुई है।
शोक प्रकट करते हुए सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन सिंदरी के अध्यक्ष काली सेन गुप्ता ने कहा कि उनके निधन से सिंदरी के मजदूरों को गहरा आघात लगा है, कामरेड बासुदेव आचार्य का सिंदरी के मजदूरों से बहुत लगाव था, मजदूरों के हर आंदोलन में सिंदरी आते रहे हैं।
पार्टी की सिंदरी बलियापुर कमिटी की ओर से कामरेड बासुदेव आचार्य को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
शोक व्यक्त में सिंदरी शाखा सचिव गौतम प्रसाद, सूर्य कुमार सिंह, सुबल दास, मिठू दास, सविता देवी, दीपक बनर्जी, राम लायक राम, प्रो सफुद्दीन, भाकपा माले के मो मजीद खान आदि मौजूद थे।