धनबाद |नियर बरारी कोक, मां समशान काली मंदिर ट्रस्ट द्वारा वर्षो के भाती इस वर्ष भी मां काली पूजा ,जितेंद्र कुमार पंडित के नेतृत्व में धूम धाम से मनाया गया।आज प्रसाद वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्याम शर्मा, विजय चौहान, गुप्तेश्वर विश्वकर्मा, अनुग्रह सिंह, विजय सिंह, प्रकाश कुमार सिन्हा , अप्पू कुमार, राजेश कुमार राम और भारती सेवा सदन ट्रस्ट के झारखंड प्रदेश प्रभारी रामा शीश चौहान जी उपस्थित हुए। हजारों भक्त गण प्रसादी खा कर मां काली की दर्शन किया और उज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी कमिटी सदस्य को शुभ कामना दिए।ट्रस्ट की ओर से कारकेंद्र रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट के लिए ट्रस्ट कमिटी के प्रतिनिधि डीआरएम से मिलकर एक मांग पत्र देंगे वर्षो पुराना मंदिर के डेवलपमेंट के लिए विधायक और सांसद ,नगर निगम चेयरमैन एवम सभी वार्ड सदस्य से मिलेंगे ओर मांग पत्र देंगे।