कतरास | बाघमारा के डुमरा मे सम्पूर्ण जनजागृति आर्गेनाइजेशन के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसके तहत जिले मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओ को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डा० शिवानी झा ने संस्था के द्वारा किये गये कार्यो की भूरि-भूरि प्रसंशा की, साथ ही श्रीमती झा ने कहा कि आने वाले समय मे यह संस्था प्रदेश व जिले मे मील का पत्थर साबित होगी, मौके पर सभी महिलाओ को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह तथा संस्था के अध्यक्ष सत्यजीत राय के सफल संचालन मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,मौके पर वरोरा पंचायत के लोकप्रिय मुखिया सरिता देवी,सूरज महतो,देवानंद साव, मिथलेश कुमार, मुकेश कुमार राय सहित संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे ।