चतरा / एक ओर लोग ऑक्सीजन की किल्लत से जान गंवा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की कालाबाजारी से लोग अचंभित है. जिले में कुछ लोग आपदा में भी अवसर ढूंढने में लगे हैं. इसी कड़ी में जिला व पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाकर कॉलेज रोड स्थित न्यू विश्वकर्मा गैरेज के बगल से ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया. जिसमें 25 भरा व 11 खाली बड़ा ऑक्सीजन जब्त किया गया. साथ ही कारोबारी कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के असनाबाद निवासी सतीश कुमार सिंह को हिरासत में लिया गया. थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ग्राहक बनकर उक्त सिलेंडर दुकान गया. सतीश ने सिलेंडर का दाम 25-25 हजार रूपये की मांग की. इसके बाद सिलेंडर कालाबाजारी की बात सामने आयी. सीओ भागीरथ महतो की उपस्थिति में सिलेंडर को जब्त कर किया गया. साथ ही सतीश से पूछताछ की जा रही है. इसकी सूचना ड्रग्स इंस्पेक्टर को दी गयी है. उनके आते ही कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसआई शशि ठाकुर समेत कई जिला बल शामिल थे.