झरिया / कोयलांचल के जाने-माने डॉक्टर गौरी शंकर बनर्जी 75 वर्षीय का निधन हो गया। पोलीमीड नर्सिंग होम के मालिक थे। शोक में डूबा झरिया कोयलांचल गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले डॉक्टर गौरी शंकर बनर्जी स्थित फुश बांग्ला मैं बॉलीवुड नर्सिंग होम चलाते थे और निर्धन असहाय व्यक्तियों को काफी लगन से सेवा देते थे उनके निधन की खबर सुनकर झरिया कोयलांचल के कई बीमार व्यक्तियों को गहरा दुख हुआ। उन्हें बीमार होने पर दुर्गापुर आई केसीटी हॉस्पिटल में भर्ती किया। जहां के इलाज के दौरान जिंदगी हार गए और अंतिम सांस लिए। उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिक नेताओं ने भी गहरा शोक संवेदना देते हुए बताया कि क्षेत्र में कम पैसे में इलाज करने वाले एवं विशेषज्ञ चिकित्सक हम लोग को दिए उनकी कमी हमेशा खेलती रहेगी ईश्वर से कामना है कि उन्हें स्वर्ग नसीब हो शोक संवेदना देने वाले में भाजपा के योगेंद्र यादव नौशाद खान कांग्रेस के किशोर कुमार भगवान दास फैयाज अहमद आरिफ आलम राजद के असलम खान कुछ बांग्ला चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी गण झारखंड मुक्ति मोर्चा के मदन राम , इम्तियाज अंसारी गहरा शोक संवेदना दिए।