कतरास प्रेस क्लब के अध्यछ ने पुटकी के पत्रकार विजय रजक के आकस्मिक निधन पर परिवार को सांत्वना देने घर पहुचें

0 Comments

सुनील बर्मन बाघमारा ब्यूरो चीफ

कतरास।कतरास प्रेस क्लब के सक्रिये सदस्य सह दैनिक जागरण के संबाददाता पुटकी निवासी बिजय रजक का निधन रविवार अहले सुबह हो गयी वे कोरोना से संक्रमित थे। जिनका इलाज धनबाद एनएसएनएमएसीएच मे चल रहा थे।बिजय रजक के आकष्मिक निधन से पत्रकार जगत मे शोक की लहर समा गयी है .स्व बिजय रजक के निधन की खबर जैसे ही प्रेस क्लब के साथियो को प्राप्त हुई सभी स्तब्ध रह गये ।खबर सुनकर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान तथा क्लब के अन्य साथी शोकाकुल परिवार से भेट कर इस दुख की घडी धैर्य बरतने की बाते कहते हुऐ गहरा शोक जताया ।मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा की स्व बिजय का आकाष्मिक निधन क्लब के लिए अपुर्णिय क्षति है ।कहा की कोरोना काल मे अब तक दो दर्जन से अधिक पत्रकारो की असमय निधन हो चुका है । कई दर्जन पत्रकार और उनके परिजन संक्रमित है बावजुद झारखंड सरकार इस मामले मे गंभीरता नही दिखे रहे है ।कोरोना काल मे पत्रकार सरकार के साथ मिलकर लगातार अपने दाय्तिवो को पुरा करने मे लगे है बावजुद इसके झारखंड सरकार ने पत्रकारो को कोरोना योद्धा के रूप मे अब तक मनयता प्रदान नही किया है ।ना ही इनके लिए बीमा की घोषणा किया है जबकि बिहार ‘राजस्थान सहित कई राज्यो ने पत्रकारो को कोरोना योद्धा के रूप मे मनयता प्रदान करते हुऐ 50 लाख की बीमा राशि की घोषणा कर चुके है श्री पासवान ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरोन से पत्रकारो को कोरोना योद्धा के रूप मे मनयता प्रदान करते हुऐ 50 लाख बीमा राशि प्रदान करने की मॉग किया है .मौके पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संजय , सह कोषाध्यक्ष देवानन्द पासवान .वरिये सदस्य तापस पालित . शंभु प्रसाद ,आनंद कुमार ,बंटी सिन्हा आदि मौजुद थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *