कतरास / टुंडी मुख्यालय में आज पाठशाला जागरूकता रथ जो कि ना केवल कोरोनावायरस के महामारी से लोगों को बचाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश के साथ जानकारी दे रही है बल्कि जरूरतमंदों को कोरोना वैक्सीन केंद्र और अस्पताल तक पहुंचाने का भी कार्य कर रही है उसका हरी झंडी दिखाकर टुंडी के सीईओ और बीडीओ के साथ टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अनुज बसंत महतो ने हरी झंडी में रवाना किया l
इस जागरूकता रथ के अलावा आम लोगों के बीच में भेपुराइजर मशीन (स्टीम )का भी वितरण किया गया जिसमें कोरोना से लड़ने में बहुत सहयोग मिलता है l
टुंडी के सीओ एजाज हुसैन ने पाठशाला के कार्यों को सराहा और कहा कि अब तक कोई भी समाजसेवी संस्थान हमारे प्रखंड में कार्य करने के लिए सामने से नहीं आई थी इसके लिए उन्होंने पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा को बहुत आभार जताया मुसीबत की घड़ी में उन्होंने इस दूरस्थ प्रखंड में सेवा देने का निर्णय किया l
इस कार्यक्रम में टुंडी सर्कल ऑफिसर एजाज हुसैन , टुंडी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर श्रीमती पायल राज ,सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र सिंह, खुदीराम पंडित, कालीचरण महतो, शैलेंद्र ठाकुर, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के भाई वसंत महतो, पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट से किस्मत ऋषि, गोपाल कुमार, किशोर कुमार ,कमलेश कुमार और ऋतिक शामिल हुए l