कोरोना काल में कई सेवा प्रकल्प के साथ अस्पतालों में नि:शुल्क बांटे जा रहे हैं भोजन !
कतरास।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग एंव डॉ हेडगेवार जन्मशताब्दी सेवा समिति उत्तरी छोटानागपुर, धनबाद महानगर के द्वारा कोरोना काल में कोरोना पीड़ित एंव समाज के ज़रूरत मंदों की सेवा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो प्रकार से अलग- अलग टीम बनाकर की जा रही हैं यह कार्य अप्रैल के दुसरे सप्ताह से चल रहा है ! कोरोना पीड़ितों के घर- घर हेल्पलाइन पर आए कॉल के आधार पर भोजन,दवा एवं आवश्यक सामग्री पहुंचाया जा रहा है ! डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श कि सुविधा के साथ-साथ शहर के बड़े-बड़े अस्पतालों के सामने कई दिनों से भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था हो रही है जिससे मरीजों के स्वजन जो दूर दूर से आए हैं उनको बहुत ही सहयोग मिल रहा है साथ ही साथ आसपास में रहने वाले असहाय व्यक्ति या रिक्शा ठेला चलाने वाले भी भोजन कर काफी संतुष्ट और प्रशन्न हैं !
विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्प को चलाने के लिए कार्यकर्ताओं में अलग-अलग दल का निर्माण किया गया है ! धनबाद महानगर को 13 नगर तथा 106 बस्तियों में विभक्त काम किया जा रहा है ! केशव दल द्वारा अस्पतालों में भोजन कराया जा रहा है !