कतरास।झा,मु,मो के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने न्यूज़ 12 भारत के कतरास प्रभारी सुनील बर्मन को दूरभाष पर बताया एटक के सचिव,यूकोवयू के रीजनल अध्यक्ष एवं मजदूरों का मसीहा एवं प्रिय नेता के के कर्ण का निधन हो गया। उनके निधन से मजदूर आंदोलन का एक मज़बूत स्तम्भ गिर गया है।मजदूरों का दुःख सुख का साथी एवं प्रत्येक आंदोलन में कर्ण जी सक्रिय रह कर मजदूरों को संगठित कर आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने काम करते थे।उनके नेतृत्व में कई आंदोलनों को हमलोंगो ने मिलकर सफल बनाया।कर्णजी मज़दूरों को बहुत याद आयेंगे । कर्णजी को हम सभी नेता एवं मज़दूर शत् शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि देते हुवे कहना है ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
Categories: