निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श की सुविधा
धनबाद / भुली । कोरोना संक्रमण काल मे बढ़ते संक्रमितों से भय का माहौल बना हुआ है और लोग जांच से बच भी रहे हैं। खांसी बुखार जैसी तकलीफों को भी छुपा रहे हैं। जिससे कोरोना से लड़ने में परेशानी हो सकती है। नागरिक संघर्ष मोर्चा भुली शाखा के अध्यक्ष प्रमोद पासवान ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान की पहल की है। प्रमोद पासवान ने नागरिक संघर्ष मोर्चा भुली शाखा की ओर से लोगों को जागरूक करने और सहायता का हाथ बढ़ाने की पहल की। प्रमोद पासवान ने बताया कि वर्तमान हालात में लोग खांसी बुखार जैसी बीमारी को छुपा कर कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ा रहे हैं। वहीं लोगों के बीच कोरोना के बड़े अस्पताल में खर्चे को लेकर भी भयभीत है और अलग अलग भ्रांति बना ली है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है और जो लोग खांसी बुखार जैसी बीमारी से पीड़ित हैं या डॉक्टर का खर्च वहन नही कर पा रहे और इस वजह से अपनी बीमारी को छुपा रहे। ऐसे लोगों को मदद करने के लिए नागरिक संघर्ष मोर्चा भुली शाखा लोगों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श देगा। जिससे लोग अपना समय पर इलाज करा सकें और कोरोना संक्रमण से बच सकें।