धनबाद । बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में एटक नेता के के कर्ण ने आखरी सांस ली। के के कर्ण के आकस्मिक निधन से एटक में शोक की लहर छा गई।
बीसीसीएल के गोधर एरिया के अध्यक्ष संजय चौधरी नर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि के के कर्ण एटक के रीढ़ थे। उनके आकस्मिक निधन से एटक को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नही है।
के के कर्ण के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में गोधर एरिया के एटक सचिव अनुज पासवान, चंदन हाड़ी, बद्री पासवान, पप्पू, मंटू डोम, लक्ष्मण, विनय महतो, किशोर हरिजन, सुरजीत पासवान आदि शामिल थे।
Categories: