धनबाद / जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी नियंत्रण कक्ष टीम द्वारा धनबाद सदर अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी एवं अस्पतालों मे मरीजों से बात करने के क्रम में ज्ञात हुआ की ऑक्सीजन सहित जांच संबंधित समुचित व्यवस्था उपलब्ध है,सदर अस्पताल में पाइप लाइन से ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था की गई है,जिला के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन एवं मरीजो की इलाज से संबंधित समुचित व्यवस्था में कोई कमी नहीं है,अस्पताल में कुल आईसीयू के 60 बेड एवं जेनरल के 40 बेड,जो फूल है एवं ईलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है,अस्पताल के सभी मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम के देखरेख में सुचारू रूप से हो रही है एवं जितने भी इलाजरत मरीज हैं, उक्त सभी सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में हैं,मरीजों के ईलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है, झारखंड सरकार द्वारा जिला में स्वास्थ्य संबंधित समुचित व्यवस्था होने के बावजूद कुछ लोग ऑक्सीजन समेत इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने की अफवाह फैलाकर झारखंड सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है,झारखंड सरकार द्वारा कोरोना के इस संकट में जनहित में की गई मरीजों की जांच एवं स्वास्थ्य संबंधित उचित व्यवस्था उपलब्ध किया जाना अन्य राज्यों से बेहतर है,साथ-साथ उन्होंने जिला में अतिरिक्त सिलेंडर एवं स्वास्थ संबंधित उचित व्यवस्था कराने की मांग की गई,ताकि जिला में मरीजों के इलाज में कोई कमी न हो।
आगे श्री सिंह ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार अन्य राज्य सरकारों की तुलना में बेहतर कार्य कर रही है,राज्य सरकार कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए दृढ़संकल्पित हैं,पिछले लॉकडाउन के समय भी जनताओं के बीच राज्य सरकार ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किया है, झारखंड सरकार लोगों की हरसंभव मदद करने एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए तत्पर है। आगे उन्होंने कोरोना के इस संकट में लोगों के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी एवं सहयोग के लिए सभी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बधाई दी गई।
निरीक्षण के क्रम में मुख्य रूप से मदन महतो,योगेन्द्र सिंह योगी,मनोज यादव मौजूद थे।