गया। बिहार के पूर्व दिव्याग आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार दिव्यांगजन विशेषज्ञ आगामी 22 से 28 तक हांगझोऊ चीन में आयोजित होने वाले एशियन पारा गेम्स 2023 में भारतीय दल का डिप्टी चीफ़ बनकर , भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसमें 309 दिव्यांग खिलाड़ियों , जिसमें बिहार के तीन खिलाड़ी – मो० शम्स आलम शेख, मधुबनी ( पैरा स्विमिंग), शैलेश कुमार , जमुई ( एथलेटिक्स) तथा मो० जलालुद्दीन अंसारी, दरभंगा ( पैरा साइकिलिंग) में भाग लेंगे.
डॉआई कुमार को ऑफिसियल तथा डिप्टी चीफ द मिशन बनने पर बिहार के 51 लाख दिव्यांगजन एवं उनके माता – पिता ने ख़ुशी ज़ाहिर की है तथा बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, सुलेखा कुमारी, लक्ष्मीकान्त कुमार, हृदय यादव, प्रवीण मिश्रा तथा बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री समीर महासेठ ने प्रशन्नता ज़ाहिर कर हार्दिक बधाई दी