गया।गया बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रहे, वरीय अधिवक्ता, अपर लोक अभियोजक, सामाजिक कार्यकर्ता,शांति समिति एवं जनता पुलिस सहयोग समिति के सदस्य एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में कई वर्षों तक विभिन्न पदों को सुशोभित करने वाले सरदार प्रीतम सिंह बग्गा का निधन इलाज के दौरान शनिवार की देर रात हो गया। वे पिछले कई वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे। शहर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे तीन पुत्रियां और एक पुत्र छोड़कर गए हैं।इनके निधन की खबर मिलते ही पंजाबी समुदाय में शोक की लहर छा गई। उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, पंजाबी बिरादरी, गया बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, नगर विकास परिषद एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता आवास पहुंचे और शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय विष्णुपद स्थित श्मशान घाट में किया गया। इनके निधन पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता मसूद मंजर,जद यू नेता लाल जी प्रसाद, डॉ वीरेंद्र कुमार यादव, मनजीत सिंह छाबड़ा, गुरचरण सिंह, रामकुमार यादव, मोहम्मद याहिया, रंजन कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ टिब्लू सिंह, विनोद उपाध्याय, मुरारी कुमार हिमांशु,वागेश कुमार, राम लखन स्वर्णकार,नवीन कुमार गुप्ता, मणिलाल बारीक, स्त्री सत्संग की प्रधान कमलजीत कौर, सिमरन कौर, शीतल कौर,लक्ष्मी कौर एवं अमरजीत कौर ने गहरा दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।