जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
पलिया खीरी। पलिया के पवन कुमार को इलाज कराने के लिए विधायक रोमी साहनी ने दी 10,000 दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता, दीपा पत्नी रोहित रंगरेजान पलिया को इलाज के लिए दिए 5000 पांच हजार रूपए, मझगई क्षेत्र के अनीस को इलाज के लिए दिए 5000पांच हजार, ग्राम लालजीपुर सिकंदरपुर में विजय कुमार को विधायक ने दिए 5000पांच हजार रूपए, पलिया कुरियान के विवेक पुत्र मनोज को 3500 पैंतीस सौ रूपए की आर्थिक मदद दी, सरखना पश्चिम के जितिन पुत्र नेकीराम को दिए 2000 दो हजार रूपए,रजत कुमार पुत्र अशोक कुमार रंगरेजांन पलिया को इलाज के लिए 2000 दो हजार रूपए की दी आर्थिक मदद, मिथलेश कुमार पुत्र रामचन्द्र सम्पूर्णानगर को दिए 1500पन्द्रह सौ रूपए,पलिया के जितिन कुमार को दिए 1500 पन्द्रह सौ, टहरा शहरी पलिया की सुशीला देवी को 1000एक हजार दिए, नत्थू लाल पुत्र फूलचंद कृष्णानगर को 1000 एक हजार, नयापुरवा के हंसराम को दिए 1000 एक हजार, भीरा की प्रेमा पत्नी ओम प्रकाश को दिए 1000एक हजार रूपए, मनोज ग्राम बेलाकलां को एक हजार,राम पुत्र उमाशंकर ग्राम लालूटाडा को दिए 1000एक हजार, हरप्रीत कौर,राजू दिव्यांग, रामनिवास ओमवती ,निशा देवी, शबनम बानो, श्यामू,संदीप कंचन देवी, रामजती, सुरेंद्र सहित गरीब जरुरतमंदो को दी आर्थिक सहायता