गया। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गया जी अतिथि निवास पर गया जिला पूर्व अध्यक्ष अनिल स्वामी, जिलाअध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटु एवं अनंत धीश अमन योगेश कुमार ने गया जी आगमन पर उतर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री का अभिनंदन किया। सोमवार के सुबह कृषि मंत्री शाही ने कहा कि गया विष्णुपद मंदिर में पितरों का तर्पण एवं पिण्डदान किया है। मंत्री ने कहा कि धार्मिक मान्यता है कि गया में पिंडदान करने से 108 कुल और 7 पीढ़ियों का उद्धार होता है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। मंत्री ने इसके लिए अपने गांव पकहा से पितृपक्ष में वंश के पुरखों को तारने हेतु पितृ तर्पण एवं पिंडदान करने के उद्देश्य से गया जी की यात्रा पर आने के पहले पूर्व पारिवारिकजनों से भिक्षा प्राप्त किया था । जिससे भगवान श्री हरि विष्णु से प्रार्थना है कि पिंडदान से सभी पितृ तृप्त हों। हम सभी को पितरों का आशीर्वाद प्राप्त हो। ऐसी कामना करता हूं। आज उन्होंने देव घाट पर और मा सीताकुंड एव रामशीला वेदी में अपने पूर्वजों के आत्मा शांति के लिए पिंडदान किया है। और उत्तर प्रदेश के लोगों और अपने परिवार जनो के लिए भी भगवान विष्णु से प्रार्थना की है ।
इनके साथ ओम प्रकाश शाही उर्फ मुन्ना शाही, कृष्ण मुरारी शाही,एव समस्त परिवार, ने पिंडदान किया, कृषि मंत्री के मिलने के लिए बिहार विधान परिषद विरोधी दल सदस्य हरी सहनी एवं संतोष सिंह आदी काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री से भेट की।