धनबाद। आम आदमी पार्टी के महासचिव मदन राम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल लोदना एरिया 10 के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सोपा जिसमें उल्लेख किया कि धनबाद जिला झरिया विधानसभा अंतर्गत बरारी पुराना कब्रिस्तान जहां बरारी के रहने वाले का पूर्वज सैकड़ो वर्षों से मृत्यु के बाद दफनाया जाता आ रहा है एवं उनके याद में समय समर पर त्यौहार के रूप में कब्रिस्तान उनके पूर्वजों के कब्र में जाकर उनके धर्म ग्रंथ कुरान शरीफ पढ़ा जाता है और दुआ किया जाता है इससे उनके परिवार के लोगों को पूर्वजों का दुआ मिलता रहता है यह कब्रिस्तान उन सभी लोगों के परिवार तथा आस्था से जुड़ा हुआ है परंतु कुछ सामाजिक तत्व तथा कुछ मैनेजमेंट के लोगों के मिली भगत से बरारी के पुराना कब्रिस्तान पर जगह-जगह में अवैध रूप से सुरंग बनाकर कोयला चोरी किया जा रहा है कोयला चोरी के कारण सरकार के नुकसान के साथ-साथ यहां पर रहते हैं लोगों के आस्था के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है इसे अभिलंब नहीं रोका गया तो एक सप्ताह के अंदर आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी आज के ज्ञापन लेकर पहुंचे मदन राम आदित्य नारायण वीरेंद्र सिंह कुशवाहा सनोज कुमार तिवारी मोहम्मद पिंटू इम्तियाज डब्लू अंसारी किशोर रवानी आदि मौजूद थे।