मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष छात्र कल्याण पदाधिकारी का रवैया छात्र विरोधी- उत्तम कुशवाहा

छात्रों की समस्त समस्याओं को अविलंब दुरुस्त करें विश्वविद्यालय प्रशासन, अन्यथा आगे आमरण अनशन किया जाएगा- छात्र जदयू

विश्वविद्यालय बेहतरी के लिये छात्र और शिक्षक मिलकर करे संघर्ष- प्रो०. सुनील कुमार

बोधगया मगध विश्वविद्यालय में जो शिक्षक का कार्य नही करते है उन्हें विभिन्न पदों पर बैठाया जा रहा है। यह विश्वविद्यालय के सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। विभिन्न पदों को उस तथाकथित शिक्षक को दिया जाता है जिसने छात्रों के बीच कभी क्लास नही लिया है। आज विश्वविद्यालय की दुर्दशा इन्ही लोगों के कारण व्याप्त हो गई है। छात्रों और शिक्षकों को मगध विश्वविद्यालय के बेहतरी के लिये मिलकर संघर्ष करना होगा। शिक्षक संघ को शिक्षक के साथ साथ छात्रों और कर्मचारियों की समस्याओं के लिये भी संघर्ष करना चाहिये। छात्र जदयू की समस्त मांग को मेरे अनुसार मगध विश्वविद्यालय के डेली रूटिंग के हिसाब से है। इसे विश्वविद्यालय को अविलंब पूर्ण करना चाहिये। उक्त बातें मगध विश्वविद्यालय में छात्र जदयू के बैनर तले एकदिवसीय महाधरना में हिंदी विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो०. सुनील कुमार ने कहा।
छात्र जदयू के बैनर तले एकदिवसीय महाधरना में छात्र जदयू के राष्ट्रीय नेता पटेल कुमार रोहित ने कहा कि बिहार सरकार के उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार में लगी हुई है। लेकिन बिहार के समस्त विश्वविद्यालय स्वायत्तता के नाम पर लूट खशोट में लगी हुई है। बिहार की आर्थिक लूट अभी विश्वविद्यालय को केंद्रित किया गया है। सरकार की ज़ीरो टॉरल्सन भर्ष्टाचार नीति का डर यहाँ के पदाधिकारियों को नही लग रहा है। जल्द ही सरकार से वार्ता कर इससे अवगत करवाया जाएगा। मगध विश्वविद्यालय की स्थिति भयावह हो गई है। मगध के प्रतिष्ठित महाविद्यालय की भी भयावह स्थिति है। वहाँ महिला शिक्षक के साथ एक अनैतिक तरीके से बहाल व्यक्ति अभद्रता करता है। कुलपति के संज्ञान के बावजूद भी अभी तक कोई करवाई नही किया जा रहा है यह सबसे बड़ा दुखद पहलू है। छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है। स्वायत्तता के नाम की छात्र विरोधी नीति छात्र जदयू नही सहेगा। बिहार के छात्र युवा सरकार को वोट देती है राजभवन और राज्यपाल को वोट नही करते है। इसलिये हम मांग करते है कि अतिशीघ्र छात्र जदयू की समस्त मांगो को पूर्ण करें। वही छात्र जदयू के विश्ववविद्यालय अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हमारी पंद्रह सूत्री मांगों को विश्वविद्यालय अतिशीघ्र पूर्ण नही करते है आगामी दिनों में छात्र जदयू आमरण अनशन करने को विवश होगा। कर्मचारियों और शिक्षकों का समर्थन जिस तरीके से मिला है आगामी दिनों में जरूर अपनी आंदोलन द्वारा सुधार होगा। यहाँ के पदाधिकारियों का रवैया हमेशा छात्र विरोधी रहा है। अध्यक्ष छात्र कल्याण पदाधिकारी छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करते है। उनका छात्र विरोधी रवैया हम न्याय पसंद छात्र जदयू के लोग कतई बर्दाश्त नही करेंगे। एक व्यक्ति को कई पद देना कहा तक न्याय संगत है। एक पद को एक ही व्यक्ति को देना होगा और उनके तानाशाही रवैया और छात्र विरोधी नीति नही चलेगी। जब पदाधिकारियों को भी क्लास लेना जरूरी है तो मगध विश्वविद्यालय के प्रशाशन बताये की छात्र कल्याण पदाधिकारी ने अभी तक कितने क्लास लिया है। अगर हमारी मांग में एक व्यक्ति एक पद और पदासीन शिक्षक क्लास नही लेते है तो छात्र जदयू की ओर से अग्रतर आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर अमरजीत कुमार, कुंदन कुमार, आदित्य दांगी, सुमित, रौनक, सौरभ, सत्यम, चन्द्रगुप्त, रोहित आचार्या, अंकित कुमार, यश, रवि, संजय, राहुल, आशीष रंजन, साकिर रजा, अनिल कुमार, सुरती, काजल, अंजली, दीप्ति आदि के साथ साथ छात्र जदयू के सैकड़ो कार्यकर्ताओं और अन्य छात्रों की उपस्थिति रही है। इस महाधरना में मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर संघ का भी समर्थन प्राप्त हुआ है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *