धनबाद।कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शंकर टॉकीज के समीप न्यू विशाल मेडिकल हॉल में अज्ञात चोरों ने बीती रात दुकान का एल्वेस्टर तोड़ कर नगदी समेत हजार रुपये की दवा एवं मेडिकल उपकरण लेकर फरार हो गया।भुक्तभोगी मुकेश शर्मा ने जब सुबह अपने दुकान खुलने आया तो पाया कि सामने का एक ताला टूटा हुआ है तभी दरवाजा खोल अंदर प्रवेश किया तो उसके होश फाख्ता हो गए देखा कि दुकान के ऊपर का एल्वेस्टर तोड़कर चोरों द्वारा चोरी की गई है जब उसने दुकान का जांच किया तो देखा कि गल्ले का भी ताला टूटा हुआ है और गल्ले में रखे पन्द्रह हजार रुपये नगदी गायब है पांच लीटर का सैनिटाइजर भी गायब है दुकान में रखे कुछ जरूरी मेडिकल उपकरणों की मशीन भी गायब है भुक्तभोगी ने इसकी सूचना कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह को दिया ओपी प्रभारी अपने दल बल के साथ दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिस ने हर बिंदुओं पर जांच की और कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ली है, दोषी बख्शा नहीं जाएगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।