सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हार को लेकर कहा कि कांग्रेस कार्य समिति चुनाव परिणाम का विश्लेषण करेगी
नई दिल्ली / कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में जारी कोरोना संकट को लेकर कहा कि सिस्टम फेल नहीं हुआ है, मोदी सरकार फेल हो गयी है. आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने में लगे रहे, तमाम चेतावनियों को दरकिनार किया गया. पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए सोनिया गांधी ने कोरोना संकट पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. बता दें कि कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए बुलायी गयी पार्टी सांसदों की डिजिटल बैठक में सोनिया ने यह बात कही.
बैठक में सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में आये चुनाव परिणामों को लेकर भी अपनी बात रखी. कहा कि कांग्रेस कार्य समिति चुनाव परिणाम का विश्लेषण करेगी.
मोदी सरकार ने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियां त्याग दी
कोरोना संकट पर सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों की मदद करने की जगह अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियां त्याग दी हैं, कहा कि इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने अहंकार से चूर होकर कोरोना के खिलाफ जंग जीत लेने का दावा किया. भाजपा ने इसके लिए पीएम का गुणगान किया था. सोनिया गांधी ने याद दिलाया कि संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने कोरोना की स्थिति को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने उसकी भी अनदेखी की. कहा कि इन पहलुओं पर मोदी सरकार विफल हुई है.
भाजपा शासित सरकारें तानाशाही रवैया अपना रही हैं
आरोप लगाया कि सही समय पर वैक्सीन का आर्डर नहीं दिया गया, तमाम चेतावनियों को अनदेखा किया गया. सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने ऑक्सीजन, दवाईयों या वेंटिलेटर की व्यवस्था को मजबूत नहीं किया, लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की जगह पर भाजपा शासित सरकारें तानाशाही रवैया अपनाते हुए कार्रवाई कर रही हैं. आरोप लगाया कि सोशल मीडिया और बाकी प्लेटफार्म पर लोगों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है.
सोनिया गांधी ने कहा कि मैं यह साफ कहना चाहती हूं कि सिस्टम फेल नहीं हुआ है, मोदी सरकार का नेतृत्व विफल रहा है, आज हम इस कगार पर इसलिए खड़े हैं क्योंकि मोदी सरकार का शीर्ष नेतृत्व कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ने में असमर्थ है, भारत आज इसलिए बेबस है क्योंकि मोदी सरकार की लोगों के प्रति कोई संवेदना नहीं है.
सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि मोदी सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाये, क्योंकि यह विपक्ष बनाम सरकार की लड़ाई नहीं, यह हमारी कोरोना के खिलाफ जंग है. इसके साथ ही एक स्टैंडिंग कमेटी बनाई चाहिए, ताकि हम लोग एकजुट होकर कार्रवाई कर सकें.
हमें हार से सबक लेने की जरूरत है
सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में आये चुनाव परिणामों को लेकर कहा कि कांग्रेस कार्य समिति चुनाव परिणाम का विश्लेषण करेगी. चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को निराशाजनक करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि इस हार से सबक लेने की जरूरत है. सोनिया ने यह भी कहा कि जल्द ही कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी जिसमें असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनाव नतीजों की समीक्षा की जायेगी.
ममता बनर्जी और स्टालिन को बधाई दी
सोनिया गांधी ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में जीत के लिए ममता बनर्जी, एमके स्टालिन सहित वाम दलों को बधाई दी. उन्होंने कांग्रेस की चुनावी हार पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सभी राज्यों में हमारा प्रदर्शनक निराशाजनक रहा है और मैं यह कह सकती हूं कि यह अप्रत्याशित है.
सोनिया ने कहा, ‘चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए जल्द सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी, लेकिन यह कहना होगा कि एक पार्टी के तौर पर सामूहिक रूप से हमें पूरी विनम्रता एवं ईमानदारी के साथ इस झटके से उचित सीख लेनी होगी.
जान लें कि असम और केरल की सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. पश्चिम बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल सका. पुडुचेरी में उसकी करारी हार का सामना करना हुई. हालांकि तमिलनाडु में द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली.