सत्ता का अहंकार झारखंड में बदहाली का कारण – ललन मिश्रा

0 Comments

तरुण चंद्र राय

धनबाद। धनबाद शहरी भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी ललन मिश्रा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता पर टिप्पणी को लेकर कहा कि देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इस बीच भाजपा की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना से जंग में हर स्तर पर मोर्चा संभाले हुए हैं।


कोरोना संक्रमण को रोकने, आम जनता के जीवन रक्षा को लेकर कार्य किया जा रहा है। अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने में सैनिकों की मदद ली जा रही है। अस्पतालों में बेड बढ़ाया जा रहा है। कोरोना से बचाव को लेकर वेक्सीनेसन की दर विश्व में सबसे तेज हमारे यहां है। गरीबों को लॉक डाउन में अनाज उपलब्धता को लेकर दो माह का अनाज दिया जा रहा है। पुरी स्थिति से अवगत होने को लेकर स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत स्तर पर चर्चा की व वस्तुस्थिति से अवगत हुए। ताकि भविष्य की योजना को ठोस तरीके से राज्यों के साथ तालमेल हो और हम कोरोना को शिकस्त दे सकें।
वही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अमर्यादित भाषा और लापरवाह शासक की तरह विषय की गंभीरता से विमुख मसखरे की तर्ज पर प्रधानमंत्री के शब्दों व विचारो को ग्रहण करने व अमल करने के वजाय मख़ौल उड़ाना मानसिक दिवालियापन का ही धोतक है। जिसकी जितनी निंदा की जाय कम है। आज कोरोना काल मे झारखंड की बदहाल स्थिति हेमंत सोरेन के सत्ता का अहंकार की वजह से है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *