धनबाद। झरिया। झरिया कोयला अंचल में पाके पवित्र महीना रमजान उल मुबारक आखरी जुम्मा जुम्मा तुल विदा की नमाज लॉकडाउन की पालन करते हुए की गई। झरिया कोयला अंचल के अल्पसंख्यक समुदाय ने रमजान शरीफ की तीसरी वह आखिरी जुमा अलविदा की नमाज अपने अपने घरों में अदा किए। मुस्लिम कमेटी की जानिब से इस महामारी को देखते हुए एवं राज सरकार की बातों पर अमल करते हुए यह ऐलान किया गया था कि तीसरी जुम्मा की नमाज अपने अपने घरों में ही रहकर इबादत करें। इस मौके पर लोगों ने अलविदा की नमाज अदा किए और सभी लोगों ने ईश्वर अल्लाह से दुआ किए कि इस महामारी से निजात छुटकारा जल्द से जल्द मिले एवं वतन में रहने वाले सभी समुदाय के लोगों को स्वास्थ अति उत्तम हो और महामारी पहले से बच्चे इस मौके पर बूढ़े बुजुर्ग के अलावा युवा ओम छोटे-छोटे बच्चों ने भी गिड़गिड़ा कर अल्लाह से दुआ किए कि हमारा भारत रतन में बीमारी से निजात मिल जाए। खासकर झरिया ऊपर पुली शमशेर नगर शाह नगर भागा न्यू कॉलोनी जामाडोबा रमजानपुर बरारी भंवरा पाथर्डी मिल्लत नगर मांझी बस्ती इन सभी स्थानों में इबादत की गई एवं आखिरी जुमा अलविदा मनाया गया इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन भी काफी सक्रिय देखें एवं लोगों से अलविदा मुबारक बात पेश किए एवं सभी लोगों को की अपील की गई।