झरिया,असलम,अंसारी
धनबाद। बनियहीर हुसैन नगर में शाहीन क्लब में वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन एवं नयनश्री नेत्रालय असरफी हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क आंख जांच का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 से 120 लोगों का निशुल्क जांच हुआ इसमें से 15 से 20 मोतियाबिंद के मरीज मिले उनका सर्जरी नयनश्री नेत्रालय अशर्फी हॉस्पिटल में निशुल्क किया जाएगा इस जांच में मुख्य अतिथि में वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष शमीम शाह एवं जिला उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह उपस्थित रहे और जिला सचिव फैयाज अंसारी जिला संगठन सचिव इस राफेल अंसारी मोहम्मद शफीक खान जिला कार्यकारी सदस्य एवं नाम अशर्फी हॉस्पिटल के जांच कर्ताओं के टीम में विश्वजीत मंडल गोसिया नगर ज्योति मुर्मू सोनिया हेंब्रम शेख रऊफ एवं महेश सिंह उपस्थित रहे,