लोयाबाद , गोपालीचक 17 नम्बर मे कार्यरत जी०टी० स० कंपनी के समक्ष रोजगार की मांग को लेकर आजसू पार्टी का बुधवार को एकदिवसीय धरना दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुन्दरी देवी वही संचालन सुदामा पासवान ने किया बतौर मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ तीखा हमला करते नजर आए कंपनी राज्य सरकार के द्वारा पारित स्थानीय युवाओ के 75 प्रतिशत नियोजन की अनदेखा कर रही है बाहर से मजदूर को लाकर कंपनी काम करवा रही है धनबाद मे जितने भी कंपनी काम कर २ही है सब के सब नियम कानून की धजिया उड़ा रही हैं ऐसी कंपनिया यहां के युवाओ को भी बरगलाने का काम कर रही है कंपनी क्यों नही नियोजनालय से मजदूरो की भर्ती करती है इसका क्या कारण है कंपनी मे कार्यरत मजदूरो को न तो एच० पी० सी० के तहत वेतन भी नही दिया जाता है और न ही बी फार्म मे नाम दिया जाता है कंपनी यहॉ के युवाओ को एक दुसरे से लड़वाने का काम कर रही है अगर नियम के तहत अगर कंपनी मजदूरो को नियोजन दे तो कंपनी के खिलाफ धरना प्रर्दशन करने की जरूरत ही नही पडेगी आगे इन्होने कहा है कि कंपनी स्थानीय युवाओ को नजरअंदाज न करे अन्यथा परिणाम बुरा भी हो सकता है वही जितू पासवान ने कहा कि कंपनी आजसू पार्टी को नजरअंदाज न करे कंपनी जिस गुंडे के बल पर कंपनी चलाना चाहती है उसको भी यहॉ से खदेडने का काम करेगी मौके पर संतोष पासवान ,भगवान शर्मा ,चिन्टू गुप्ता,अमर पासवान,सुरज पासवान,