तिसरी गिरिडीह। तिसरी मुख्यालय में स्थित उप डाक घर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक तिसरी इकाई ने विभिन्न मांग को लेकर सांकेतिक एक दिवसीय हड़ताल की गई। काला पट्टी लगाकर विरोध जताया गया।ग्रामीण डाक सेवक ऋषि देव कुमार ने कहा की सरकार समान वेतन समान काम करवाए,मेडिकल लाभ दिया जाय, बारह,चौबीस छत्तीस में इंक्रीमेंट लागू और कमलेश चंद्र कमिटी लागू किया जाए।आठ घंटा का काम के बदले सभी तरह का सुविधा दिया जाय।ग्रामीण डाक सेवक सुरेंद्र राम ने कहा की मांग को लेकर ग्रामीण डाक एक दिन हड़ताल में है।यदि शीघ्र ही हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन जारी की जाएगी।मौके पर दासों रविदास,अली अंसारी,रामचंद्र यादव सहित कई ग्रामीण डाक सेवक मोजूद थे।
Categories: