केरल के कोच्चि में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने विरोध जताते हुए सचिन तेंदुलकर के कट आउट पर कालिख पोत दी। फिर इसके बाद जमकर नारेबाजी की। इस विरोध का कारण सचिन द्वारा सरकार के पक्ष में की गई ट्वीट को बताया गया है।दरअसल, बीते दिनों सचिन ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। विदेशी शक्तियां दर्शक तो बन सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय, भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला लेना चाहिए। एक देश के तौर पर एकजुट रहें।’
Kerala: Members of Indian Youth Congress pour black oil on a cut-out of Sachin Tendulkar in Kochi, over his tweet on international personalities tweeting on #FarmLaws. pic.twitter.com/Vy2DYuDk15
— ANI (@ANI) February 5, 2021