गिरिडीह | जमुआ जिला परिषद डाक बंगला में मंगलवार कैबविभिन्न पंचायत के पन्स सदस्यों की बैठक हुई जिसमें ।ब्लॉक,अंचल,बालविकास,वन ,आपूर्ति एवं थाना में ब्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आक्रामक रणनीति बनाई गई।बैठक में अंजन सिन्हा संयोजक ,मुंशी वर्मा सह संयोजक,गजाधर सिंह,मो अब्दुल गफ्फूर,राजेश वर्मा सचेतक मो बेलाल मीडिया प्रभारी बनाये गए।विभिन्न विभागों के लिए कमिटियां बनाई गई जिसमें थाना के लिए राजेश वर्मा,अशोक वर्मा,रोहित सिंह,मो सद्दाम अंचल के लिए सोनिया हेम्ब्रम,मनोज पण्डा,मो इस्राइल,वन एवं मत्स्य के लिए लक्ष्मण यादव,शिवशंकर दास, ब्लॉक के लिए अशोक वर्मा,अब्दुल गफ्फूर,मुंशी वर्मा,राजेश वर्मा,कल्याण एवं शिक्षा के लिए रीना कुमारी लखन हंसदा,मो आजम,कृषि सहकारिता एवं आजीविका मिशन के लिए मो सद्दाम,मो बेलाल एवं कारु हजरा प्रतिनिधि बनाये गए।बैठक की अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने की।संचालन उपप्रमुख रब्बुल हसन ने की।बैठक में सदस्यों ने कहा अधिकारी बेलगाम हैं।मुंशी वर्मा ने कहा कि पंसस का कोई सम्मान थाने और ब्लॉक में नही मिलता जबकि बिचौलियों को सम्मान व स्थान मिलता है।मो बेलाल,राजेश वर्मा एवं अशोक वर्मा ने कहा कि मनरेगा,स्वास्थ्य,अंचल एवं विभिन्न कार्यालयों में भ्रश्टाचार ब्याप्त है।कहा कि 15वी वित्त की योजना की राशि का अबतक जमुआ में भुगतान नही हो पाया है जबकि अन्य प्रखंडो में पूरी राशि खर्च हो चुकी है और दूसरी क़िस्त की राशि पर कार्य शुरू हो रहा है।भेंडर से भुगतान का मुद्दा भी उठा।कहा गया कि बिना भेंडर के भी भुगतान लाभुकों के खाते में किया जाना चाहिए।बीडीओ के रवैये पर भी सदस्यों ने रोष प्रकट करते हुए एक बड़ा आन्दोलन करने की बात कही।भुबनेश्वर मेहता ने कहा कि अंचल जमीन का ऑनलाइन करे खुद से एवं कर्मचारियों पर लगाम लगावे।जल नल योजना में ब्याप्त भ्र्ष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति बनी।बैठक में गजाधर सिंह,कारु हजरा,अशोक वर्मा,शिवशंकर दास, पंकज यादव,मुंशी वर्मा,राजकिशोर वर्मा,मो बेलाल,मो गफ्फूर,सुधीर यादव,लखन हंसदा,राजेश वर्मा,राजेन्द्र वर्मा,राजेन्द्र राय,रोहित सिंह,इसराइल अंसारी सहित कई लोग थे।