बारिश से गिरा चार  खपरेल मकान

 बेंगाबाद। संवाददाता | लगातार पांच दिनो से हो रही झमामझ बारिश ने लोगो की मुश्किले बढ़ा दी है । मधवाडीह  पंचायत के  जमबाद निवासी  आफताब खान का मकान  बारिश  में गिरा गया  वहीं बरियारपुर के सदीक मियां और नसरुद्दीन अंसारी का घर  भी बरिश की वजह से गिर गया है । हालांकी घर के सदस्य बाल बाल बच गये सूचना पर स्थानीय मुखिया सदीक अंसारी पहुंचकर भुक्तभोगी को  ढाढ़स बधाया ।  मुखिया ने कहा  प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवास के लिए अथक  प्रयास  करेगें ।  

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *