जमुई : स्टेशन क्लब झाझा होगा समारोह स्थल तैयारी जारी

डीआईएचआरसी का स्थापना दिवस समारोह 08 को

जमुई बिहार | डिफेंडर्स ऑफ इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल (डीआईएचआरसी) का स्थापना दिवस समारोह 08 अक्टूबर को स्टेशन क्लब झाझा में धूमधाम से मनाया जाएगा कार्यक्रम की तैयारी जारी है प्रदेश अध्यक्ष सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एम. एस. परवाज ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जानी – मानी समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान मुख्य अतिथि के रूप में समारोह का उद्घाटन करेंगी जबकि इस दिवस को यादगार बनाने के लिए डीआईएचआरसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी. के. साव मौके पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करेंगे संगठन के ओहदेदार राजश्री बिंदु कुमार कश्यप उमेश कुमार राहुल कुमार परमानंद पंडित अजय पंडित रवि बरनवाल आदि जन भी स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे और इसे वजनी बनाएंगे डॉ. परवाज ने आम नागरिकों से गुजारिश करते हुए कहा कि 08 अक्टूबर को बड़ी संख्या में झाझा पहुंचें और कार्यक्रम में हिस्सा लेकर संविधान द्वारा प्रदत्त मानवाधिकारों की जानकारी हासिल करें साथ ही इसके हनन की स्थिति में रक्षा और बचाव के उपाय भी जानें
उन्होंने समारोह की सफलता के लिए प्रचार प्रसार जारी रहने की जानकारी दी सर्वविदित है कि डीआईएचआरसी संयुक्त राष्ट्र का एक निकाय है स्वीटजरलैंड के जेनेवा में इसका प्रधान कार्यालय है इसका मिशन दुनिया में मानवाधिकारों को बढ़ावा देना और हनन की स्थिति में रक्षा करना है संगठन अपने उद्देश्य के अनुरूप स्थापना काल से ही मानवाधिकार से जुड़ी गतिविधियों के प्रति आम नागरिकों को सजग और सचेत करने का काम कर रहा है इस संस्था को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए दुनिया के कई देश इसके सदस्य हैं साथ ही इस पंक्ति में शामिल होने के लिए कई राष्ट्र आतुर हैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता महिला अधिकार विश्वाश और धर्म की स्वतंत्रता नस्लीय और जाति अधिकार संघ और सभा की स्वतंत्रता आदि विषय मानवाधिकार के अंतर्गत आते हैं संगठन इसकी रक्षा के साथ आम लोगों को इसके नियमबद्ध तरीके से उपभोग के लिए जागरूक करता है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *