धनबाद।झरिया,असलम,अंसारी। डिगवाडीह डीनोबली मोड स्थित सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन जेलगोड़ा अस्पताल के पूर्व चिकिसक डॉ आर पी शर्मा ने किया है। मुख्य रूप से दांत दर्द के 150 मरीजों की जांच किया गया है। दंत चिकित्सक डॉ मुकुल कुमार ने मरीजों की जांच करते हुए कहा है की मरीजों को शिबिर में मुफ्त में दवा भी दिया जा रहा है। उनके डिगवाडीह किलिनीक में मरीजों को 10 प्रतिसत की छूट दिया जाता हैं। इस अवसर पर उपस्थित थे मुश्कान खातून,ग्यात अंसारी, अरुण कुमार, चिंटू राम,आदि।
Categories: