महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जी का 154 वा जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित

धनबाद| भारती सेवा सदन ट्रस्ट के सौजन्य से महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जी का 154 वा जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित बीपी अग्रवाल बिल्डिंग नियर एलआईसी 2ब्रांच धनसार मोड़ धनबाद में किया गया।मुख्य अतिथि जय प्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय महा सचिव श्री अशोक कुमार दस, फारवर्ड ब्लॉक के झारखंड अध्यक्ष मोहमद मोफिल अंसारी, एमसीसी, के झरिया ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रवेश यादव, बीजेपी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र प्रसाद, वार्ड मेंबर, सुनील कुमार महतो, जेएमएम नेता राज कुमार बौरी, अल्पशांख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, रहीम अंसारी, गन्यमान व्यक्ति, भागीरथ दस, अब्दुल रहमान अंसारी, एमडी, खुर्शीद अंसारी, रोशन कुमार, सरस्वती देवी, हेमराज चौहान, झारीलाल चौहान, ,संजय चौहान, श्याम शर्मा, सभी ने बारी बारी से दोनो महा पुरुष को फूल अर्पित किया और उनके विचारों को प्रकट किया।ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष नसीम भाई, सचिव संजय प्रसाद की ओर से सभी अतिथियों को वस्त्र ओर माला देकर सम्मानित किया सर्व सम्मति से पूर्व चेयर मैन (वियाडा ) श्री विजय कुमार झा जी को ट्रस्ट का संरक्षक एवम कानूनी सलाह कर मनोनित किया गया।माननीय श्री विजय झा जी ने ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिए आप लोगो ने जो मुझपार भरोसा किए है मैं मैं यथा प्रयास करूंगा की मैं आप की ट्रस्टी को आगे ले जाऊं। ट्रस्ट के झारखंड प्रभारी ,रामा शीश चौहान जी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए । कहा आज देश में महात्मा गांधी की विचारो को जान जन तक पहुंचाना। किया की गांधी जी के विचार से ही हम अपने बेरोजगार समाज को रोजगार मुहैया करा सकेंगे।गांधी की का जो आंदोलन थे आत्मनिर्भर बन कर हो अपने परिवार और देश को आगे बढ़ा सकेंगे।उन्होंने चरखा के सहारे धागा बनके कपड़ा बनाकर आत्मनिर्भर बनाने का को काला दिए है ओ काबिले तारीफ है जिला अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद ने सभी बेरोजगारों को आह्वान किया की रोजगार पाना है तो भारती सेवा सदन ट्रस्ट से जुड़िए और अपने बेरोजगारी को समाप्त कीजिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *