गया ।प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आज पूरे देश में एक घंटे का स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत मगध विश्वविद्यालय की सभी इकाइयां प्रोफेसर ब्रजेश कुमार राय ,समन्वयक, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के नेतृत्व में पितृ पक्ष मेला शिविर , विष्णु पद में इकट्ठा हुई है। इसमें गया कॉलेज गया की ओर से कार्यक्रम पदाधिकारी और राष्ट्रीय सेवा योजना गया कॉलेज के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना ,गया कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें भविष्य में इस तरह के स्वच्छता अभियान में भाग लेने की अपील की है। मौसम खराब होने के बावजूद स्वयंसेवकों का हौसला कम नहीं हुआ और उन्होंने बारिश में भीग करके भी स्वच्छता अभियान को सफल बनाया यह स्वयंसेवकों की स्वच्छता की प्रति जागरूकता को दर्शाता है। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के अवसर पर इस कार्यक्रम से पिंदनियों को भी इसका लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना में विभिन्न विभागों के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया है।