सफाईकर्मी हमारे जीवन का अहम हिस्सा : बीना शारदा
रांची | मारवाड़ी युवा मंच जागृति महिला शाखा रांची दक्षिण के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर डोरंडा स्थित गांधी मैदान में लगे गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया एवं सफाई कर्मियों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद पप्पू गद्दी श्री राम भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा,श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया,श्री गणेश पूजा समिति के सचिव अमित गुप्ता, झारखंड आंदोलन के आजम अहमद, कुंदन सिन्हा , रतु उरांव अजीम अंसारी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर जागृति महिला शाखा की अध्यक्ष बिना शारदा एवं सचिव निर्मला अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत एवं सफाई कर्मियों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सचिव ने कहा कि सफाई कर्मी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है जो हमारे द्वारा फैलाए गए गंदगी की सफाई करते हैं अगर यह ना हो तो शहर में गंदगी का अंबार लग जाए इनकी भी समाज में अहम उपयोगिता है।