बेंगाबाद । संथाल समाज की एक बैठक धुमाडीह में हुई । सामाजिक , राजनीतिक, रोजगार नशा मुक्त एव शिक्षा की मजबूती पर चर्चा की गई । बैठक मे निर्णय लिया गया कि अगामी वृहद बैठक दुर्गापूजा के बाद खण्डोली में आयोजित की जायेगी । बैठक की अध्यक्षता नुनुराम किस्कू उर्फ टाइगर ने किया । मौके पर सह देव मुर्मू , थोमस मराण्डी, चंदन मुर्मू , किसुन सोरेन, विन्दुलाल मराण्डी, सिद्धेश्वर हेम्ब्रोम, सुनील बेसरा, बाबुराम हॉसदा, राजीव रंजन किस्कू, मोतीलाल मुर्मू , विनय मुर्मू , श्यामलाल हॉसदा, सोनालाल हॉसदा , मंजु मरांडी आदि समाज के लोग थे ।
Categories: