बेरमो/ राजेश मिश्रा
बेरमो:- समाज में अभी भी आस्था जीवित है अन्यथा कौन किसको पूछता है बात हो रही है दुर्गा पूजा को लेकर जब सहयोग को लेकर कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा कमेटी काफी चिंतित नजर आ रहा था ऐसे में एक सीसीएल कर्मी अचानक सामने आया और कमेटी के कोषाध्यक्ष के हाथ में ₹31 हजार रखकर मूर्ति निर्माण हेतु दान देने की बात कही जानकारी के अनुसार कथारा कोल वाशरी में वरीय लिपिक के पद पर कार्यरत कथारा चार नम्बर निवासी सुरेश ठाकुर ने बीते दिनों दुर्गा पूजा को लेकर दुर्गा प्रतिमा निर्माण के लिए 31हजार की भारी भरकम राशि दिया ठाकुर की इस नेक दिली एवं आस्था को देखते हुए कमेटी के सचिव अजय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव,मथुरा सिंह यादव,श्याम नंदन मंडल आदि ने उन्हें साधुवाद दी
इस अवसर पर कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि कामगार साथी ठाकुर की दरियादिली दसको तक याद की जाती रहेगी इस संबंध में दानदाता ठाकुर ने कहा कि उन्हें मनौती मांगी थी जिसके पूरे होने पर उन्होंने यह दान राशि मां दुर्गा प्रतिमा निर्माण के लिए दिया है।