स्वयं की प्रेरणा से “जहां कम वहां हम” की उक्ति को चरितार्थ कर रहे हैं स्वयं सेवक संघ
कतरास।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, धनबाद महानगर, सेवा विभाग एंव डॉ हेडगेवार जन्मशताब्दी सेवा समिति, उत्तरी छोटानागपुर, धनबाद द्वारा धनबाद शहर के मुख्य अस्पतालों के पास दूर-दूर से आए मरीजों के साथ रह रहे उनके स्वजनों के लिए पिछले कई दिनों से निःशुल्क भोजन व्यवस्था की गयी है ! अस्पताल के आसपास रह रहे मरीजों के स्वजन की असुविधा को देखते हुए इस प्रकार की व्यवस्था संघ की ओर से बनी है ! कोरोना काल को लेकर कई होटल बंद हैं जिसके कारण मरीज़ के स्वजनों को असुविधा हो रही थी इसलिए कई सेवाओं के बाद एक निशुल्क भोजन प्रकल्प भी चलाया गया है ! भोजन व्यवस्था रिक्शा, ठेला चालक एवं अति असहाय व्यक्तियों के लिए भी किया गया है जो अस्पताल परिसर एवं आसपास किसी कारण से रहे रहे हैं !
जैसा कि हमें पता है पूर्व से भी धनबाद महानगर अर्थात नगर निगम के क्षेत्र में भोजन तथा औषधी वितरण हेतु व्यवस्था बनाई गई है। इसमे ऐसे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति जो असमर्थ हैं उन्हें एक कॉल पर भोजन तथा डॉ0 के प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर दवा पहुंचाई जा रही है ।
भोजन तथा दवा अपने यहां मंगवाने की व्यवस्था केवल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के लिए है या जो अपने घर पर आइसोलेट हैं और उन्हें देखने वाला कोई नहीं है या ऐसे परिवार जिनके मुखिया कहीं बाहर रह कर कमाते हैं और उनके घर परिवार के लोगों को कोई मदद करने वाला नहीं है । इन्हें संबंधित कार्यकर्ता को उनके व्हाट्सएप्प पर कोरोना पॉजिटिव का प्रमाण तथा पता के साथ पते को प्रमाणित करने वाला कोई डॉक्यूमेंट भेजना होता है या कोरोना काल में असहायों की ही सही जानकारी प्राप्त होने पर तभी यह व्यवस्था उनको मिल रही है । अगर व्यक्ति सक्षम हैं तो उनसे दवा का शुल्क लिया जा रहा है , असमर्थों के लिए यह व्यवस्था निःशुल्क है साथ हीं ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श की भी व्यवस्था की गई है जिसमें पेशेंट को डॉक्टर से गूगल मीट के माध्यम से मिलवाया जा रहा है ! सभी डॉक्टर का समय निर्धारित है । कुछ जगहों पर काढ़ा केंद्र स्थापित किया गया है जहां काढ़ा पिलाने के साथ उसे बनाने की विधि भी बताई जा रही है इस विधि का वीडियो भी जनहित में जारी किया गया है ! ऐसे व्यक्ति जो कोरोना पोसिटिव थे, अब ठीक हैं उनसे प्लाज्मा देने का भी आग्रह किया जा रहा है । जो प्लाज्मा देने के इच्छुक हैं ऐसे व्यक्ति भी संपर्क कर रहे हैं।
आजतक 9 दिनों में लगभग 650 पैकेट भोजन घरों तक पहुंचाया गया है तथा तीन दिनों से तीन अस्पताल परिसरों में 900 पैकेट भोजन वितरित किया गया है । यह आगे भी जारी रहेगा ।