धनबाद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित देशव्यापी सांकेतिक धरने के माध्यम से बुधवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो एवं उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी ने बंगाल की हिंसा को देखते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। विधायक ढुल्लू महतो ने कहा जिस प्रकार ममता के कट्टरपंथी गुंडों द्वारा बंगाल की सड़कों पर ख़ूनी खेल खेला जा रहा है, भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है महिलाओं के साथ बलात्कार किए जा रहे हैं घरों को तोड़ा जा रहा है दुकानें लूटी जा रही है वो शर्मनाक है। इस देश के लिए ये एक काला धब्बा है। आज जो परिस्थिति बंगाल में उत्पन्न हुई है, उससे साफ है कि ममता बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है।
विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि यही घटना यदि भाजपा शासित किसी प्रदेश में हुई होती तो विदेशी अखबारों तक पहुंच जाता पर यह नंगा नाच बंगाल में हो रही है इसलिए पूरा विपक्ष चुप है!कभी भी राजनीतिक दलों की मानसिकता इतनी गिरी हुई नहीं थी। इससे साफ पता चलता है कि इन सभी पार्टियों का इस घटना में मौन समर्थन है तथा इनके कार्यकर्ता भी इस कुकृत्य में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं।