पुलिस की सरकारी गाड़ी से बाइक सवार को लगी टक्कर, हुआ घायल
जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी। मैगलगंज से गलत साइड से चले आ रहे सरकारी गाड़ी से कोतवाल विवेक उपाध्याय तभी उनकी गाड़ी से एक बाइक की भिड़ंत हो गयी,भिडंत से बाइक सवार हुआ घायल,तभी विवेक उपाध्याय आनन फानन में अपनी गाड़ी से उतरे और बाइक सहित उस घायल व्यक्ति को उठाया,घटना बेहजम रोड लीलाकुआं चौराहे की है। तभी वहां पर मौजूद एक पत्रकार ने पूछ लिया की सर आपकी गाड़ी तो रांग साइड है तभी विवेक उपाध्याय ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए बोले “बड़ी नेतागिरी करते हो जांच अधिकारी हो मेरी जांच करोगे।”
क्या अब योगी के बेलगाम पुलिस अधिकारी पत्रकारों से इस भाषा मे बात करेंगे …..
Categories: