चतरा। जिले में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज उपायुक्त, दिव्यांशु झा ने सभी संबंधित अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपात बैठक किया। बैठक में उपायुक्त ने जिले में किए जा रहे टेस्टिंग, टीकाकरण, संक्रमित मामलें, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कंटेन्मेंट जोन, कोविड-19 रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन, ऑक्सीजन की उपलब्धता, ऑक्सीजन पाइपलाइन इंस्टालेशन, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर समेत अन्य विषयों पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिले में हो रहे टीकाकरण को लेकर उपायुक्त ने टीकाकरण नोडल पदाधिकारी- उप विकास आयुक्त, सुनील कुमार सिंह से जानकारी लिया। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का हो रहा टीकाकरण संबंधित पूर्ण जानकारी दिया। वहीं उन्होंने बताया कि बहुत से ऐसे फ्रंट लाइन वर्कर है जिन्होने कोविड-19 वेक्सीनेसन का दूसरा डोज नही लगाया है। जिस पर उपायुक्त ने निर्देशित किया कि छूटे हुए सभी फ्रंट लाइन वर्कर अगले 3 दिनों के भींतर वेक्सीनेसन का दूसरा डोज लगाना सुनिश्चित करें।
जिले में चले विशेष टेस्टिंग अभियान की उपायुक्त ने टेस्टिंग नोडल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी से जानकारी लिया। उन्होंने बताया कि जिले में टेस्टिंग हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग कार्य किया गया है। राज्य से टेस्टिंग हेतु 2850 लोगों का टेस्ट करने हेतु लाक्ष्य निर्धारित था, जिसके एवज में जिले भर में 2600 लोगों का टेस्टिंग किया गया है। उपायुक्त ने पाए जा रहे संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के तहत वृहद रूप से टेस्टिंग के निर्देश दिए। साथ हीं RTPCR टेस्टिंग हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप रोजाना टेस्ट रिपोर्ट हेतु लैब को भेजने का निर्देश दिया। ट्रू नैट लैब का ऑपरेशन भी दो शिफ्ट में कराने को कहा गया।
कोविड-19 को लेकर सदर अस्पताल में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में रखे गए मरीज समेत बेड, दवा की उपलब्धता को लेकर उपायुक्त ने इस संबंध में सिविल सर्जन से जानकारी लिया। इसके अलावे उन्होंने अपर समाहर्ता से ऑक्सिजन की उपलब्धता, रिफिल, जम्बो ऑक्सिजन सिलेंडर, ऑक्सिजन पाइप लाइन कार्य की वर्तमान स्थिति समेत अन्य विषयों पर जानकारी लिया। उपायुक्त ने पाई लाइन कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावे कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु वाले मरीजों के डेड बॉडी डिस्पोजल की भी जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में इलाजरत मरीजों का निरंतर चिकिसकों के देख रेख में रखने को कहा। सेंटर में सभी प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रोजाना साझा करने एवं वैसे प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी जो बिना किसी सूचना के योगदान नही दे रहे, उनके विरुद्ध सो कॉज समेत सुसंगत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
वहीं कोविड-19 को लेकर बनाए गए कंट्रोल रूम के संचालन की जानकारी निदेशक डीआरडीए, अरुण कुमार एक्का से लिया गया। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में कोविड-19 से जुड़ी जानकारी, एम्बुलेंस असिस्टेन्स समेत अन्य को लेकर लोगो के कॉल प्राप्त हो रहे है। साथ ही कंट्रोल रूम से आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से भी संपर्क किया जा रहा है। 24×7 कंट्रोल रूम का संचालन हो रहा है, शिफ्ट के आधार पर पदाधिकारी/ कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बैठक में डीपीएम जेएसएलपीएस को विभिन्न पंचायतों में लोगों को कोविड-19 टेस्टिंग एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कोई भी व्यक्ति में जानकारी का अभाव न रहे, जिससे वह टीकाकरण से वंचित रहे। उन्होंने कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों को जागरूक कर उन्हें स्वयं से टेस्टिंग हेतु आगे आने को लेकर प्रेरित करने का निर्देश दिया। जिससे संक्रमित मरीजो का बेहतर इलाज कराया जा सके।
बैठक के अंत में कोविड-19 संक्रमण से हुए मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखते हुए सभी के आत्मा की शांति हेतु प्राथना किया। उन्होंने कहा कि यह काफी कठिन दौर है, हमे साथ मिलकर संक्रमण को रोकने हेतु सक्रियता से निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, सुनील कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, संतोष कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक, अरुण कुमार एक्का, सिविल सर्जन चतरा, डॉ एस एन सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, गौरांग महतो, डीपीएम जेएसएलपीएस, निशांत एक्का, आईडीएसपी, डॉ आसुतोष कुमार , डॉ मनीष लाल, एडीएफ, डीएमएफटी पीएमयू समेत अन्य संबंधित मौजूद थे।