ऑक्सीजन के अभाव में किसी की सांस न थमे – रवि शेखर

0 Comments

भुली। कोरोना संक्रमण काल के पहले चरण में रोटी बैंक यूथ क्लब ने जिस तरह से प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने और जरूरत मंदों के बीच खाने पीने की व्यवस्था की थी। जिसमें सामाजिक मूल्यों की रक्षा की और जीवन बचाया। रोटी बैंक यूथ क्लब कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में लोगों की मदद को तैयार है। कोरोना की दूसरी लहर में जहां मरीज ऑक्सीजन की कमी की दम तोड़ रहे आउट जिंदगी वीरान हो रही ऐसे में धनबाद के क्षेत्र के लिए संजीवनी का काम रोटी बैंक यूथ क्लब के सदस्य मरीजो को ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे और जिंदगी बचा रहे हैं।
ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना को लेकर रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने बताया कि कोरोना के दूसरे लहर में मरीजो को सांस की तकलीफ हो रही और अस्पतालों तक मे ऑक्सिजन मरीजो को नही मिल पा रहा है जिससे कई जिंदगी मौत में बदल गई। जिसको लेकर रवि शेखर ने ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराने को लेकर अपने टीम के साथ इस मुहिम में सामने आए।
रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने बताया कि धनबाद के नामचीन अस्पताल पीएमसीएच, सेंट्रल हॉस्पिटल, पटलीपुत हॉस्पिटल, लाइफ लाइन क्लीनिक भी मरीजो को ऑक्सिजन देने में असमर्थ रहा है और यहां दर्जनों मरीजो के लिए रोटी बैंक यूथ क्लब ने ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराया और मरीजो की जान बचाई। रोटी बैंक यूथ क्लब के ऑक्सिजन सिलेंडर का लाभ धनसार, भुली, जय प्रकाश नगर, बैंक मोड, झरिया, बाघमारा, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, केन्दुआ क्षेत्र के मरीजो को ऑक्सिजन सिलेंडर का लाभ दिया है।
रोटी बैंक यूथ क्लब से मरीज के परिजन जिन्हें ऑक्सिजन मिलने में परेशानी हो रही हो वे 9990723661 नंबर पर सम्पर्क कर निःशुल्क सेवा ले सकते हैं।
इस अभियान की सफलता में रोटी बैंक यूथ क्लब के रवि शेखर के साथ राहुल पंडित, रोबिन चटर्जी, सत्यम, रजत, जय, विष्णु अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *