धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में भाजपा एवं उनके अन्य संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा जिले के जीटी रोड में किए जा रहे गौ तस्करी के मामले को पर्दाफाश करने को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस-कान्फ्रेंस आयोजित किया गया,मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी एवं कांग्रेस के पदाधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा एवं उनके अन्य संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा जिले के जीटी रोड़ में की जा रही मवेशी लदा वाहनों से नाजायज़ पैसा की उगाही का मामला एवं गौ तस्करी में भाजपा नेताओं की संलिप्ता एवं उनकी मिलीभगत से जीटी रोड़ में मवेशी गाडिय़ों से लाखों में की जा रही मामला उजागर हुआ जो बहुत ही शर्मनाक व निंदनीय हैं।
आगे श्री सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिन्होंने गौरक्षा चलाया आज उन्हीं का पार्टी भाजपा गो तस्करी में लिप्त है,इतना ही नहीं निरसा क्षेत्र के एक भाजपा नेता एवं भाजपा शामिल हुए नया नेता के द्वारा लगातार गौ तस्करी का काम किया जा रहा है इतना ले को लेकर गौ रक्षक के प्रदेश अध्यक्ष खुद भाजपा नेताओं पर बरवड्डा थाना में मारपीट करने और सनहा दर्ज करने की लिखित शिकायत किया है,आज भाजपा नेताओं के द्वारा धनबाद एवं धनबाद से जाने वाली विभिन्न क्षेत्रों गिरीडीह,बगोदर बंगाल तक इनके सरगना के द्वारा एवं इनके संरक्षण में भय का माहौल पैदा कर तस्करों के द्वारा गो तस्करी भारी मात्रा में की जा रही हे,उक्त मामले का उजागर होने पर भाजपा के चाल,चेहरा और चरित्र उजागर हुई है,भाजपा नेताओं के द्वारा गो तस्करी में संलिप्ता के बावजूद भाजपा के धनबाद सांसद मूकदर्शक बनी हुई है,झारखंड सरकार को हम धन्यवाद देते हैं जिन्होंने को सेवा आयोग का गठन किया है,संबंधित मामले को लेकर गो सेवा आयोग के चेयरमैन को विस्तृत जानकारी दे दी गई है,धनबाद जिला कांग्रेस उक्त मामले में संलिप्त लोगों पर कारवाई करने की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन करेगी, धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी गो सेवा आयोग से उक्त मामले की जांच कराने एवं इसमें सलिप्त लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कहा कि आज फाइबर उनके संगठन के लोगों द्वारा की जा रही गो तस्करी निंदनीय एवं शर्मनाक है,गौ तस्करी में संलिप्त भाजपा एवं भाजपा नेताओं का चेहरा उजागर हुई है इस तरह का कुकृत्य कर भाजपा बराबर अल्पसंख्यकों को बदनाम करने की साजिश करते रही है, आज लोगों के बीच उनके चाल,चेहरा और चरित्र उजागर हुई है,कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से उक्त मामले में संलिप्त लोगों पर कारवाई करने की मांग करती हैं।
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी,योगेन्द्र सिंह योगी,राजेश्नवर सिंह यादव,लक्ष्मण तिवारी,इरफान खान, जावेद रजा,पप्पु कुमार तिवारी,पप्पु पासवान,बाबु अंसारी,राधेश्याम शर्मा सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।