युवा रेलकर्मियों को आंदोलन से जोड़ने का काम किया जाएगा
धनबाद। मार्च 2023 को जोधपुर में आयोजित ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय और पुराने पेंशन प्राप्ति के लिए गठित संयुक्त फोरम के दिशा निर्देशों के तहत प्रत्येक माह के 21 तारीख को पुराने पेंशन के समर्थन में सभी शाखाओं द्वारा आंदोलन, बैठक व प्रदर्शन किया जाना है। इसी मांग के समर्थन में गुरूवार को धनबाद में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय पदाधिकारियों, शाखा प्रतिनिधियों तथा सक्रिय सदस्यों द्वारा धनबाद वन शाखा परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित रेलकर्मियों के बीच नये पेंशन नीति के खामियों और पुराने पेंशन नीति के लाभों पर विस्तृत चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि इन तथ्यों और जानकारियों को रेलवे में नवपदस्थापित रेलकर्मियों तक पहुंचाते हुए उन्हें भी पुराने पेंशन प्राप्ति के लिए आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन और ईसीआरकेयू के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के साथ आने का आह्वान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा सहित सुनील कुमार सिंह,एन के खवास,अजीत कुमार मंडल,आर एन चौधरी,महेन्द्र प्रसाद महतो,विकास कुमार,नेताजी सुभाष,संजीव नयन, बी के साव,ए के तिवारी,पिन्टू नंदन, शिव जी प्रसाद,सोमेन दत्ता, जे के साव, आई एम सिंह,अमित किशोर, अमित शेखर सिंह, बी के झा, रूपेश कुमार,आर एन विश्वकर्मा,जीतेन्द्र साव, राजेन्द्र प्रसाद,प्रकाश कुमार,दिवाकर,गणेश्वर, सुरेन्द्र चौहान, नागेन्द्र, सी एस प्रसाद, कुमार राजीव रंजन, अमरजीत, अरूण, चन्द्र शेखर, अनील,बी के कुम्भकार, विद्याभूषण, उपेन्द्र मंडल, जयनंदन, चन्द्रकांत, धुरेन्द्र, शशि भूषण, रंजीत कुमार, मो शब्बीर सहित अनेकों कर्मचारी उपस्थित रहे।
Categories: