हिंदुस्तान हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन बचाने को लेकर जंतर मंतर दिल्ली के समक्ष इंडिया गठबंधन की ओर से महा धरना

रांची, दिल्ली। झारखंड इंडिया गठबंधन एवं श्रमिक संगठनों की ओर से हिंदुस्तान हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन कारखाना को बचाने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना आयोजित किया , जिसकी अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुस्ताक अंसारी और संचालन अजय कुमार सिंह ने किया, जिसमें सैकड़ो की तादाद में झारखंड से लोग शिरकत किए , धरना में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, डॉक्टर भालचंद्र कांगो, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यसभा सांसद पी संतोष , झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्यसभा सांसद महुआ माजी, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश अध्यक्ष खिरु महतो, कांग्रेस विधायक राजेश कचछप, राष्ट्रीय जनता दल के धर्मेंद्र महतो, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक , राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पांडे, भाकपा नेता के डी सिंह, सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा केंद्र की मोदी सरकार सारे सार्वजनिक कल कारखानों को अपने दोस्त अडानी अंबानी को हवाले कर रही है । नेताओं ने कहा कि धरती के नीचे की खनिज संपदा अदानी को धरती के ऊपर कल कारखाने अदानी का और आसमान में उड़ने वाली हवाई जहाज भी अदानी को, इसी तरह झारखंड के कोयला आयरन ओर ,गैस सहित कई खनिज संपदा अदानी को सौप जा रहा है। किसानों के हजारों एकड़ जमीन कौड़ी के दाम लूटा जा रहा है । चंद्रयान के लिए लॉन्चिंग पैड बनाने वाले कारखाना हिंदुस्तान हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन हटिया रांची बंद पड़ा हुआ है । मजदूरी बकाया है, इसीलिए गठबंधन एवं श्रमिक संगठनों के लोग रांची से 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर जंतर मंतर पर आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा HEC बचाया नहीं गया तो उसे जीर्णोद्धार नहीं किया गया , मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया तो आने वाले दिन में केंद्र सरकार के विरुद्ध बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी। जरूरत पड़ा तो आर्थिक नाका बंदी कर राज्य से खनिक संपदाओं को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा और मोदी सरकार को झारखंड आगमन पर राज्य की जनता काला झंडा दिखाकर स्वागत करेंगे , नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को आने वाले दिनों में हराने के लिए इंडिया गठबंधन को जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। केंद्रीय एवं राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार आने वाले दिनों में बनेगी और इसे लेकर झारखंड के अंदर जन जागरण अभियान और जन आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में सीटू नेता भवन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया । प्रदर्शन में डॉ हेमलाल महतो, अश्वनी शर्मा, कलाम आजाद, संजय राय,परवेज गुड्डू , अनवर अंसारी, सी पी रामचंद्रन, तनु सिंह, रवि सिंह ,जोगिंदर सिंह ,मनोज पाठक, कमल पांडे ,सीटू के महासचिव तपन सेन, संतोष राय, कांग्रेस के कमल ठाकुर ,सुंदरी तिर्की, गणेश रवि, डॉक्टर ए पी सिंह ,सुप्रीम कोर्ट का अधिवक्ता अशोक सिंह चौहान , जे एम एम के साहिल यादव गोपाल पांडे राहुल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *