करोना काल से तबाही वह बर्बादी का आलम:एसअहमद

0 Comments

सलम अंसारी

धनबाद। झरिया। सेंट चिश्ती शाहिद मेमोरियल एकेडमी स्कूल के प्रिंसिपल एसअहमद ,ने की प्रेस वार्ता। झरिया कोयला अंचल मैं स्थित डिगवा डी मांझी बस्ती एकेडमी स्कूल की प्रचार्य,एस अहमद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पूरे विश्व में करोना काल से तबाही वह बर्बादी का आलम है हर तरफ करो ना काल से विकराल रूप ले लिया है और खासकर हमारे वतन भारत में इस महामारी को देखते हुए मैं काफी चिंतित हूं और मैं करो ना कॉल से उन मासूमों को दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं अल्लाह ताला से दुआ ए मगफिरत करता हूं की इस महामारी से निजात मिले। श्री अहमद ने बताया कि भारत की स्थिति बद से बदतर हो गया है ऐसे में लोगों को चाहिए कि शरीयत इस्लाम पर चलना चाहिए और हमारे नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम कि बताए रास्तों पर अमल करना चाहिए। खासकर मुसलमान भाइयों से मैं अपील करना चाहूंगा की वेदर होइए और गफलत की नींद से बेदार हो जाइए और लोगों को सहयोग कीजिएरमजान उल मुबारक का पार्क पवित्र महीना मैं निर्धन असहाय व्यक्तियों को दान पुणे कीजिए एवं आपसी भाईचारे को अपना यह किसी भी समुदाय को मतभेद मत रखिए और। चि फितरा जकात से गरीबों को मदद कीजिए। सहयोग कीजिए तभी देश दुनिया का भलाई होगा। श्री अहमद ने आगे बताया कि हमारे मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम का फरमान है कि जब आ सारे कयामत होगा तो अजूबा अजूबा चीज सामने आएगा और अपने भाई भाई को नफरत की निगाह से देखेगा और हर घर में नाच गाने होगी छोटे बड़े की तमीज खत्म हो जाएगी एवं झूठ का बोलबाला होगा चारों तरफ जो गांव ग्रामीण का प्रधान होगा वाह झूठा होगा और वह अपने गांव का प्रधान होगा तभी लोगों को समझना चाहिए की हम लोग गंदे बातों को बुलाए शराब का सेवन बंद करें नेक बातों पर अमल करें और अपने से बड़ों को मान सम्मान दें एवं माता पिता का चरणों को हमेशा प्रणाम करें और गीबत चोली से बचे निर्धन असहाय व्यक्तियों को सहयोग करें इस महामारी से लोगों को बचने के लिए यह का कामबहुत ही आवश्यकता एवं ध्यान पूर्वक करना होगा मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि इस महामारी से निजात मिले और मुसलमान भाइयों से गुजारिश है कि इबादत में लग जाएं और पाक पवित्र कुरान शरीफ की तिलावत करें हदीस की बातों को माने और सभी भाइयों के लिए दुआ करें इस महामारी से निजात मिल सके।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *