हो हंगामा के बीच मुवावज पर बनी सहमति
निचितपुर। बीसीसीएल के गोंडूडीह कोलियरी अंतर्गत कोयला उठाने को लेकर सी आई एस एफ जवान के द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई में जख्मी रमाकांत पासवान 28 की मौत इलाज के दौरान दुर्गापुर में शनिवार को हों गया।
रामाकांत पासवान का शव कोलडैंप आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने थाना पहुंच कर हंगामा करने लगे और मुवाबज को मांग कर रहे थे।
थाना प्रभारी और जिप सदस्य इसराफिल उर्फ लाला के साथ कंपनी के अधिकारियों के बीच समझौता किया गया। जिसमे मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को नोकरी देने पर सहमति बनी।
घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों से मिलने स्थानीय टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो , पूर्व जिप सदस्य पवन महतो, भाजपा नेता संजय निषाद आदि पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
मौके पर इसराफील उर्फ लाला ने कहा कि घटना दुखद है इसकी छतिपूर्ति संभव नहीं है। आर्थिक मदद व एक व्यक्ति को रोजगार दिया गया है।