लोयाबाद | गुरूवार की रात्री मे एकड़ा निवासी मनोज कुमार सिंह के किराना दुकान मे चोरो ने दुकान का ताला तोडकर हजारो की सम्पति ले गई विदित हो कि गुरुवार की रात्री मे प्रतिदिन की भांति करीब दस बजे अपनी दुकान बन्द करके अपने घर गया सुबह जब अपने घर का दरबाजा खोलने की कोशिश कि तो दरबाजा खुलने की दिक्कत हो रही थी दरबाजा खुलने के बाद देखा कि कुण्डी को रस्सी से बांधा था जब दुकान की और गया तो देखा कि दुकान मे लगा दोनो ताला था ही नही अन्दर जाकर देखा तो मेरे होश ही उड गये जिस थैले मे महाजन को पैसे देने के लिए रखा था वो थैला ही गायव था उस थैले मे नगद सतर हजार के साथ तीन एटीम कार्ड ,आधार कार्ड,पैन कार्ड भी था सब चोर ले भागे उक्त बातें भुक्तभोगी मनोज कुमार सिंह उर्फ बब्लू ने वताया वही मनोज सिंह उर्फ बब्लू ने लिखित आवेदन थाना मे दिया है सुबह मे सूचना पाकर लोयाबाद थाना के सब इन्सपेक्टर निरंजन महतो एवं हिरालाल दास भुक्तभोगी के किराना दुकान जाकर जांच पडताल की