सभी जिला अध्यक्ष को राजेश ठाकुर ने दिया दिशा-निर्देश
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन, रांची में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर के प्रभार के छह जिलों पलामू, गढ़वा, चतरा, गिरिडीह, पाकुड एवं कोडरमा में संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत संगठन निर्माण की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उक्त जिला के प्रभारी महासचिव, जिलाध्यक्ष एवं संबंधित जिला अंतर्गत विधानसभा प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा किए गए भारत जोड़ों यात्रा के संदेश को घर घर तक पहुँचाने के लिये सभी जिला प्रभारी महासचिव, सचिव सह विधानसभा प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष मिलकर पंचायत स्तर तक मज़बूत संगठन का निर्माण करें।महंगाई बेरोज़गारी एवं नफ़रत से लड़ने के लिए सशक्त संगठन बनाकर केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों का विरोध करना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने जिला प्रभारियों को निर्देश दिया कि मंडल एवं पंचायत स्तर तक गठित कमिटियों का सत्यापन कर अविलंब प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे एवं बूथ कमिटी बनाने की शुरुआत करेंगे।ज़िले के प्रकोष्ठ एवं विभाग के अद्यतन स्थिति का मूल्यांकन कर आवश्यक फेरबदल के लिए अनुशंसा करेंगे।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूती प्रदान करना है। सभी जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी अविलंब यह सुनिश्चित करेंगे जिन पंचायतों में अब तक कमिटी का गठन किसी कारणवश नहीं हो पाया है उन पंचायतों में जाकर इस कार्य को पूर्ण करेंगे। प्रखंड स्तर पर नियुक्त जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों, का नियमित प्रखंड दौरा एवं बैठक सुनिश्चित करते हुए पंचायत स्तर तक अपूर्ण कमिटियों का गठन यथाशीघ्र किया जाए।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, सुर्यकांत शुक्ला, जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव, विनय सिन्हा दीपू, बिनोद कुशवाहा, डॉ0 मंजू कुमारी, जिलाध्यक्ष, प्रमोद दूबे, भागीरथ पासवान, धनंजस सिंह, सतीश केडिया, जैश रंजन पाठक, विधानसभा प्रभारी,-ब्रजेन्द्र उर्फ पप्पू पासवान, मनोज सहाय पिंकू, अवधेश सिंह, शशिमोहन, आभा ओझा, लक्ष्मी नारायण सिंह, धर्मराज राम, रामाशिष पांडेय, प्रमोद सिंह, इशराफिल अंसारी, उपस्थित थे।